महाशिवपुराण कथा-नंदी भगवान का हुआ जन्म भस्मासुर की मृत्यु तथा 12ज्योतिर्लिंगो की कथा का वर्णन

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम मुर्राटा में जोगिन की ढाणी में चल रही महाशिवपुराण कथा के दौरान आचार्य कैलाश नाथ शास्त्री ने बताया कि नंदी भगवान ने भगवान शिव की अटल भक्ति की इससे प्रसन्न होकर भोले नाथ ने नंदी को सवारी के रूप में अपनाया।
तथा नंदी भगवान के जन्म, भस्मासुर राक्षस की मृत्यु के साथ 12ज्योतिर्लिंगो की स्थापना और उनके पूजा करने के महत्व की कथा सुनाई। अपनी सवारी के रूप में अपनाया। वहीं शास्त्री ने कथा के दौरान बताया की भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना से मिलने वाले पुण्य को बताया।
क्षृद्वालु बनवारी लाल जोगी ने बताया कि भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक कर चंदन का लेप कर सुगंधित पुष्पों से भव्य क्षृंगार किया गया। जोगी ने बताया कि बुधवार को को कथा समापन के उपरांत पूर्ण आहुति तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।मुर्राटा सहित आसपास के सैकड़ों महिला पुरुष क्षृद्वालुओं ने महाशिवपुराण की कथा सुन कर नाचते हुए धर्म लाभ कमाया।
- अनिल गुप्ता






