गुरु पूर्णिमा पर शीतल दास धाम पर धार्मिक अनुष्ठान व शीतल दास के भजन का विमोचन
ठीकरिया मैं पुजगो शीतलदास जी को धाम भजनों की कैसेट का हुआ विमोचन
आश्रम पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गुरुओं का मान सम्मान कर किया आशीर्वाद प्राप्त - डॉक्टर मान सिंह भावरिया
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी सीकर जिले के चला गांव के नजदीक ठीकरिया में गुरु पूर्णिमा पर श्री शीतल दास जी धाम पर धार्मिक अनुष्ठान व शीतल दास के भजनों की कैसिट का विमोचन किया गया lगुरु पूर्णिमा पर ठीकरिया गांव में स्थित श्री शीतल दास जी धाम के महंत रामस्वरूपदास व पुजारी मोहनदास झड़ाया बजरंगधाम के महंत सीतारामदास घसीपुरा शिव मंदिर के पुजारी रोहिताश योगी के सानिध्य में धाम पर विशेष पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम कर जिसमें आसपास के क्षेत्र के संत महात्मा, काफी संख्या में भक्तगण श्रद्धालु महिलाएं की उपस्थिति में शीतल दास के भजनों का विमोचन किया l धाम में विराजमान श्री श्री 1008श्री शीतल दास जी महाराज की प्रतिमा, गणेश मंदिर , शिव मंदिर, श्री वैष्णो देवी मंदिर, मंदिर, भैरूजी मंदिर आदि के दर्शन लाभ लेकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त कर साथ ही शिष्य गुरुओं का मान सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया l इस अवसर पर भजनों की कैसिट " ठीकरिया मै पुजगो श्री शीतल दास जी को धाम " भजनों की कैसिट के लेखक :डॉ. मानसिंह भावरिया झड़ायाँनगर (पचलंगी ) व गायक: महेन्द्र सिंह ढाका (छापोली ) भक्ति संगीत की कैसेट का विमोचन भी किया।