माहेश्वरी समाज की 5ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ रहे प्रतियोंगीयो दिए जाएंगे पारितोषिक

Jun 27, 2021 - 17:23
 0
माहेश्वरी समाज की 5ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ रहे प्रतियोंगीयो दिए जाएंगे पारितोषिक

भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा 


श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं नगर माहेश्वरी महिला संस्थान भीलवाड़ा  द्वारा 5 ऑनलाइन वर्चुअल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई करोना काल के कारण घर बैठे प्रतियोगिता में भाग ले इनाम जीतो के तहत प्रतियोगिताएं हुई  सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया ने बताया कि समाज द्वारा श्रेष्ठ रहे प्रतियोगियों को पारितोषिक के रूप में नगद पुरस्कार दिए जाएंगे महिला संस्थान की भारती बाहेती ने बताया कि प्रतियोगिता में युवतियां ,बच्चे ,महिलाएं पुरुष आदि ने ऑनलाइन व्हाट्सएप पर सैकड़ों समाज जनो ने काफी उत्साह से भाग लिया माहेश्वरी संस्थान की  रीना डाड ने बताया कि सलाद सजाओ, गायन, केक एवं पुडिंग कुकीज, रंगोली सजावट एवं भगवान महेश की पूजा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें समाज जनों ने काफी उत्साह से घर बैठकर इसका वीडियो बनाकर अपने प्रभारियों को भेजा जिसका निर्णायक मंडलों ने निर्णय कर प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के लिए उन्हें श्रेष्ठ चुना गया 


सभा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सलाद सजाओ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सुमन सोनी डॉ अनु मोदी ने प्रथम अन्नपूर्णा लड्ढा, द्वितीय रेखा लड्डा ,तृतीय आंचल माहेश्वरी को चुना सांत्वना पुरस्कार इंदिरा सोमानी को गया 
गायन प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसके निर्णायक मंडल ममता मोदानी, अनिला अजमेरा ने 15 वर्ष से कम आयु के सभी प्रतियोगियों में से अविश डाड प्रथम ,भव्या महेश्वरी द्वितीय, नव्या डाड को तृतीय चुना गया सांत्वना मीनल माहेश्वरी को दी गई 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वाद्य यंत्र के साथ गायन में श्याम बिरला, नीतू राठी, ममता भंडारी श्रेष्ठ रही दिलीप सोनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
 15 वर्ष से अधिक आयु वाले बिना वाद्य यंत्र के गायन में प्रीति डाड, ज्योति माहेश्वरी, प्रिया लाहोटी श्रेष्ठ रही सांत्वना पुरस्कार संगीता जागेटिया को गया
केक एग पुडिंग बनाओ ऑनलाइन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल सीमा बांगड़ दिव्या बांगड़ ने दो भागों में निर्णय लिए जिसमें केक एवं पुडिंग में अन्नपूर्णा लड्ढा, सीमा तोषनीवाल, शिल्पा कास्ट श्रेष्ठ रही सिम्मी मंत्री को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया चॉकलेट एवं कुकीज प्रतियोगिता में रानू पोरवाल ,कविता दरगड,साक्षी समदानी श्रेष्ठ रही सुनीता काबरा को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया 
प्रतियोगिता प्रभारी दिनेश काबरा ने बताया महिलाओं में रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में सीमा कोगटा एवं प्रीति लोहिया के निर्णायक मंडल के अनुसार छाया कोठारी ,राधिका झवर, एवं तृतीय स्वाति सोमानी  सुकृति माहेश्वरी श्रेष्ठ रही सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में मिताली झवर, दीपशिखा शारदा, अपूरवा डागा, को पारितोषिक के लिए चुना गया
भगवान महेश की पूजा अभिषेक प्रतियोगिता विशेष आकर्षक रही जिसमें प्रथम मीना तोषनीवाल, द्वितीय ममता भंडारी ,तृतीय सुशीला अजमेरा एवं चेतना बसेर रही सांत्वना पुरस्कार ललिता सोमानी एवं हुरकट परिवार को गया सभी प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्चुअल ऑनलाइन व्हाट्सएप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को नगद पारितोषिक पुरस्कार दिए जाएंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................