बाबा समुखदास मंदिर में भाजपा की नीमूचाणा मंडल की बैठक का हुआ आयोजन

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
बाबा समुखदास जी के मंदिर में नींमुचाना मंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष कांता सत्येंद्र शर्मा के नेतृत्व में मंडल कार्यकर्ताओं ने विधायक देवी सिंह शेखावत जी का स्वागत किया पार्टी स्थापना के साथ साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत बैठक में पार्टी की रीती नीतियों पर क्षेत्र के विकास संबंधित कार्यों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की।इस अवसर पर विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और बलिदान से भाजपा की पहचान विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में बनी है। पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की सर्वोच्च प्राथमिकता राष्ट्र प्रथम और जन सेवा की है। हमारी पार्टी का गठन जिन उद्देश्यों और संकल्पों के साथ हुआ था, उन्हें पूरा करने के लिए पार्टी ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म करना हो या अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण, हमने अपने संकल्प पूरे किए हैं। जनता से किए वादों को पूरा करने से हम पीछे नहीं हटे।
नागेंद्र सिंह चैनपुरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पार्टी की विचारधारा के अनुरूप राष्ट्र सेवा व जनसेवा में अपनी भूमिका सदा निभाते रहें।






