पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन प्रस्तावों का किया गया प्रकाशन

खैरथल-तिजारा, ( देवराज मीणा) जिला खैरथल तिजारा की पंचायती राज संस्थाओं की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत दिनांक 7 अप्रैल 2025 को जिले की पंचायत, पंचायत समितियां व नवगठित जिला परिषद के प्रस्तावों का प्रकाशन किया गया।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया की इन प्रस्तावों में जिले में दो नई पंचायत समितियां तिजारा से टपूकड़ा तथा मुंडावर से ततारपुर प्रस्तावित की गई है, तैयार पुनर्गठन प्रस्तावों के आधार पर जिले में कुल 34 नई पंचायत के प्रस्तावों का प्रकाशन किया गया है इसके पश्चात जिले में कुल पंचायतो की संख्या 175 हो जाएगी। प्रकाशित प्रस्तावों के अनुसार पंचायत समिति किशनगढ़ बास में पांच नवसृजित, 20 पुनर्गठित तथा 6 पंचायत यथावत प्रस्तावित की गई है जिससे पंचायत समिति किशनगढ़ बास में कुल 31 ग्राम पंचायतो का प्रकाशन किया गया है।
इसी प्रकार पंचायत समिति कोटकासिम में 7 नवसृजित, 19 पुनर्गठित व 6 यथावत सहित कुल 32 ग्राम पंचायत तथा तिजारा पंचायत समिति में 6 नवसृजित 14 पुनर्गठित तथा 9 यथावत पंचायत सहित कुल 29 ग्राम पंचायत प्रस्तावित की गई है।
इसी प्रकार पंचायत समिति मुंडावर में चार नवसृजित 10, पुनर्गठित व 14 यथावत सहित कुल 28 ग्राम पंचायतो का प्रकाशन किया गया है। इसके साथ ही नई प्रस्तावित पंचायत समिति ततारपुर में पांच नवसृजित, 10 पुनर्गठित व 11 यथावत सहित कुल 26 व नवसृजित पंचायत समिति टपूकड़ा में 7 नवसृजित, 14 पुनर्गठित व 8 यथावत ग्राम पंचायत के साथ कुल 29 ग्राम पंचायतो का प्रकाशन किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने बताया की प्रकाशित किए गए प्रस्तावों पर कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्तियां एक माह के दौरान 7 अप्रैल से 6 मई तक संबंधित उपखंड अधिकारी , तहसीलदार अथवा जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं ।






