गृह राज्य सरकार जवाहर सिंह बेढ़म ने किया नगर मेले का शुभारंभ

डीग, (04 अप्रैल) गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शुक्रवार को डीग जिले के नगर उपखंड में श्रीराम रथ यात्रा मेला का फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राजस्थान सरकार गौतम कुमार दक कार्यक्रम में मौजूद रहे। गृह राज्य मंत्री और सहकारिता राज्य मंत्री का नगर विधानसभा पहुंचने पर आमजन द्वारा उनका भव्य रूप में स्वागत सत्कार किया और अभिवादन किया गया।
इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने मेले में आये हुए आगन्तुकों से महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीद कर उनकी उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मेले में सांस्कृतिक गतिविधियाँ, हस्तशिल्प प्रदर्शनी,महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना एवं फूड कोर्ट की व्यवस्था भी गई है । जिले के नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाला यह मेला अपने आप मे बहुत ही रोचक और बेहतरीन है। मेले का लुफ्त उठाने यहाँ पर गांव-गांव से लोग भारी संख्या में पहुंचते है। ग्रामीणों ने बताया कि मेले की तैयारी काफी पहले ही शुरू हो जाती है। ऐसे में मेले को लेकर एक महीने पहले ही क्षेत्र में लोगों का उत्साह देखने को मिलने लगता है।






