श्री श्याम शाखा सेवा समिति महुवा द्वारा गौ माताओ को खिलाया हरा चारा, हरी सब्जी

महुवा (दौसा/ अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा द्वारा गौ माताओ को हरा चारा, हरी सब्जी गुड खिलाकर गौ माता के लिए सवामणि की, श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा के अध्यक्षनेमीचंद खेड़ली वाले ने बताया कि श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा के तत्वाधान में हर ग्यारस को महुवा की श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में निवास कर रहे गोवंशों के लिए हरा चारा गुड सब्जी की सभामनी कर गौ माता को अपने हाथों सेखिलाया जाता है यह सेवा कार्य श्री श्याम शाखा सेवा समिति महुवा के तत्वाधान में करीब चार साल से लगातार भक्तों द्वाराचलाया रहा है तथा आगे भी चलता रहेगा
इस अवसर पर सतीश पावटा वाले, नवीन बंसल, आशीष बंसल, बृज बिहारी गोयल ,सतीश कानूगो, नेमीचंद खेड़ली वाले, संतोष शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस सेवा कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं गौशाला परिवार ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया






