वाटरशेड जनभागीदारी कप में ग्रामवासियों ने श्रमदान कर दिखाया सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत "वाटरशेड जनभागीदारी कप" के तहत ग्राम पंचायत नंगली औझा के ग्रामवासियों ने माता वाला जोहड़ के जीर्णोद्धार कार्य में श्रमदान कर वर्षा जल संरक्षण एवं मिट्टी कटाव रोकने जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीणों की जागरूकता और भागीदारी को उजागर किया।
सैकड़ों ग्रामीणों, ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और जोहड़ के पुनः जीणोद्धार में अपना श्रमदान दिया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता क्षत्रपाल, सहायक अभियंता उपेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र चौधरी एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।






