7 अप्रैल से पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर से शुरू किया जाएगा परिंदा लगाओ अभियान
सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में 4 हजार से अधिक परिंडे लगाए जायेगे अभियान

सुमेरपुर (बरकत खान) खंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जिला कलेक्टर पाली के निर्देश पर सुमेरपुर एवं तखतगढ़ शहर समेत सुमेरपुर उपकरण की सभी 30 ग्राम पंचायत में पंछियों के लिए परिंडे लगाने संबंधित बैठक का आयोजन किया गया उपखंड अधिकारी कुम्हार ने बताया भीषण गर्मी शुरु हो गई है जिसमें शुरू हो चुकी हैं ऐसे में पंछियों के पानी की समस्या शुरू हो जाती हैं ऐसे में मानवीय दृष्टिकोन अपनाते हुए इन मुख बधीर पंछियों के दाना पानी की व्यवस्था करना हम सभी का कर्तव्य बनता हैं।
बैठक में उपखंड अधिकारी ने बताया कि 7 तारीख को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर से परिंदा लगाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसमें सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छायादार स्थान व पेड़ो को शिन्हित कर व परिंदों पर नंबर लगाकर चार हजार से भी ज्यादा परिंडे लगाए जाएंगे, इन पंछियों के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वयं सेवी संस्थाओ एवम् आमजन सहभागी होते हुए ज्यादा से परिंडे लगाने की अपील की है साथ ही राजकीय विद्यालयो में परिंदे लगाने पर एक परिंदा प्रहरी (छात्र) व एक प्रभारी (शिक्षक) बनाया जाएगा तथा परिंडे की सार संभाल व दानापानी की देखरेख करेंगे व उत्कृष्ट कार्य करने पर विद्यालय स्तर पर सम्मान किया जाएगा, बैठक में पंचायत समिति विकास अधिकारी प्रमोद दवे, सुमेरपुर नगर पालिका ईओ नरपत सिंह राजपुरोहित, तखतगढ़ नगर पालिका ईओ मग़राज चौधरी, तखतगढ़ पालिका अध्यक्ष ललित राकावत, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रविन्द्र त्रिवेदी, योग शिक्षक पर्यावरण प्रेमी ललित मेघवाल, समेत अन्य विभागों के अधिकारी व समाज सेवी मौजूद रहे।






