धौलपुर का लाल छाया अंतर्राष्ट्रीय मंच पर! कमलसिंह मीना बने अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता अवार्डी

इटारसी (मध्यप्रदेश) / नाहर सिंह मीना
धौलपुर की सोच बदलो गांव बदलो (SBGBT) टीम, अपने अनूठे सामाजिक कार्यों के लिए देशभर में पहचानी जाती है। टीम के प्रेरणादायक कार्यों से प्रभावित होकर, देश के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं को सम्मान मिल रहा है। इसी गौरवशाली कड़ी में, टीम के रक्तदाता *कमलसिंह मीना* ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
कमलसिंह मीना को आज इटारसी (मध्यप्रदेश) में आयोजित एक भव्य समारोह में अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम के सांसद दर्शनसिंह चौधरी और स्थानीय विधायक सीतारमण शर्मा उपस्थित थे।
यह सम्मान समारोह मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा समिति और ऑल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स इटारसी द्वारा लाइफ केयर हॉस्पिटल इटारसी, अग्रवाल स्टील इटारसी, लाइफलाइन ब्लड सेंटर इटारसी और टी आर एम स्कूल इटारसी के सहयोग से कविवर पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों के रक्तदाताओं ने भी भाग लिया, जिन्हें सांसद दर्शन सिंह चौधरी और विधायक सीतारमण शर्मा ने सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड के गांव शीतलपुरा के निवासी कमलसिंह मीना, सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदान महादान प्रकल्प के महत्वपूर्ण कॉर्डिनेटर हैं। उन्हें रक्तदान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिला है। यह SBGBT टीम के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर चार बार सम्मानित किया जा चुका है।
सोच बदलो गांव बदलो टीम के कार्यों की ख्याति अब न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी फैल रही है, और कमलसिंह मीना का यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान इस बात का जीवंत प्रमाण है। यह धौलपुर और राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है कि उनके एक समर्पित कार्यकर्ता ने रक्तदान के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पहचान हासिल की है।






