सांसद चैधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

Apr 10, 2025 - 10:40
 0
सांसद चैधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

सिरोही (रमेश सुथार)  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद लुम्बाराम चैधरी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सांसद चैधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम, मिड-डे-मील, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, समग्र शिक्षा अभियान सहित कृषि, वाॅटरशेड, बीएसएनएल, शिक्षा, आईसीडीएस, डिस्काॅम, महिला अधिकारिता, स्वायत्त शासन विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित अन्य विभागों के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांसद चैधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को गंभीरता से लेते हुए पंेडिंग प्रकरणों का तुरन्त निस्तारण करें साथ ही जिन प्रकरणों में मुख्यालय से मार्ग दर्शन लिया जाना या अन्य कार्रवाई अपेक्षित है उसके संबंध में उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए त्वरित कार्यवाही करावें। उन्होंने इस दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों से मोबाइल टावर लगाने संबंधी कार्रवाई की जानकारी ली साथ ही नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में आवश्यक तकनीकी प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीडीएस में रिक्त पदों के संबंध में भी चर्चा की और त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने जलजीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्य भी समय पर गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पूर्ण संवेदन शीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने व प्रत्येक पात्र को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही। बैठक में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी विभागवार क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया जिसके संबंध में जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में रेवदर प्रधान राधिका ,मनोनीत सदस्य सरपंच भारमाराम गरासिया, सरपंच जैताराम, सरपंच विपेश कुमार गरासिया, सरपंच किरण कंवर, नैन सिंह, हमीराराम मेघवाल, रामलाल गरासिया, दक्षा देवड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, माउंट आबू उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया, डीसीएफ मृदुला सिंह, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................