गोविन्दगढ़ कस्बे में सर्वसमाज के द्वारा मनाई गई बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की 130वीं जयंती

Apr 14, 2021 - 15:35
 0
गोविन्दगढ़ कस्बे में सर्वसमाज के द्वारा मनाई गई बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की 130वीं जयंती

गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविन्दगढ़  कस्बे में बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की जयंती अंबेडकर पार्क में सर्वसमाज के लोगों के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा की गई और बाबा साहब के आदर्शों का गुणगान कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया
देशभर में आज संविधान के निर्माता बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. 31 मार्च 1990 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई. हर साल उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है
14 अप्रैल 1891 में जन्मे बाबा साहेब की इस साल 130वीं जयंती मनाई जा रही है. आपको बता दें, डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है. उन्होंने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनका मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार भेदभाव ना हो
अंबेडकर पार्क में इस दौरान जाटव समाज के अध्यक्ष राधेश्याम जाटव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरलाल वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि सिंह सोलंकी, भाजपा नेता सुखवंत सिंह, पूर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाबूलाल जलालपुरिया सहीत कस्बे के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................