नोगांवा विशाल कुस्ती दंगल में 51000 का कामड़ा बराबरी पर छूटा, पुलिस के जवान रामवीर ने जीता 21000 का कामड़ा

Apr 9, 2025 - 20:29
 0
नोगांवा विशाल कुस्ती दंगल में 51000 का कामड़ा बराबरी पर छूटा, पुलिस के जवान रामवीर ने जीता 21000 का कामड़ा

नौगावा (छगन चेतीवाल) नगर पालिका में नगरपालिका वासियों के सहयोग से विशाल  कुश्ती  दंगल का आयोजन सैय्यद मोहल्ले के समीप मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह रहे।कुस्ती देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। कुश्ती दंगल में हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के सैकड़ों पहलवानो ने जोर आजमाइश की। 
51000 का कामड़ा डीग के भीम एवं सोहना के जीतेन्द्र पहलवान के बीच लड़ा गया। दोनों पहलवानो ने दाव लगाए लेकिन कामड़ा बराबरी पर छूटा।  21000 की कुस्ती में पुलिस का जवान रामवीर गुर्जर निवासी बरौलीधाउ कामां, हक्की पहलवान निवासी नहारिका और 11000 की कुस्ती रमन निवासी सिरवाली एवं गुरदीप निवासी गोपालगढ़ विजयी रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार की राशि प्रदान की गई।समाजसेवियो के द्वारा मेडल एवं मोमेंटो देकर रेफ्रियों पहलवानो का स्वागत किया गया। कुश्ती देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।
असत्य पर सत्य की हुई जीत
देर शाम सनातन धर्म कमेटी द्वारा नगरपालिकावासियो के सहयोग से 25 फीट ऊँचे रावण का दहन किया गया। रावण दहन को देखने के लिए आस पास के गाँवों से सैकड़ों लोग मेला स्थल पर पहुँचे। पुरखो की परंपरा का निर्वहन करते हुए श्रीराम कला मंच नौगावा के तत्वाधान में श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान का अभिनय कर रहे कलाकार बैंड बाजो और डीजे के साथ रथ पर सवार होकर दिल्ली रोड स्थित सैनी मंदिर से रवाना होते हुए बस स्टैंड पहुचे जहाँ रावण के साथ युद्ध का मंचन किया गया और रावण का अग्निबाण से दहन किया। अग्निबाण लगते ही अहंकार का प्रतीक रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। इस दौरान नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष राजीव सैनी प्रहलाद सोनी, राजेश राठी, रमेश गुर्जर, मनोज जैन (कुक्की) मंडल अध्यक्ष भीम सिंह चेतीवाल प्रीतम सिंह, खुशीराम, प्रवेश गुर्जर, ऋतू राज, गुलशन पटेल सुरेश बिधूड़ी नेमीचंद जांगिड़, चरणजीत सिंह, मनदीप सिंह सहित हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................