ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक ग्रामीण खेल खो-खो प्रतियोगिता में सतवाड़ी की छात्राओं ने जीत हासिल की /खुशी में विद्यालय में जश्न का माहौल

Aug 19, 2023 - 16:59
Aug 19, 2023 - 17:53
 0
ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक ग्रामीण खेल खो-खो प्रतियोगिता में सतवाड़ी की छात्राओं ने जीत हासिल की /खुशी में विद्यालय में जश्न का माहौल

पहाडी ,डीग (भगवानदास) 

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के अंतर्गत पी ई ई ओ सतवाड़ी की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगढ़ को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया तथा ब्लॉक स्तर पर फाइनल मुकाबले की विजेता रही तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सतवाड़ी की महिला खो-खो टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कैथवाड़ा की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए पराजित कर ब्लॉक स्तर पर फाइनल मुकाबले में विजेता रही खो-खो टीम की कप्तान सोनम एवं कबड्डी टीम की कप्तान आरती ने इस विजय का श्रेय अपने समस्त स्टाफ को देते हुए कहा की पीटीआई जी श्री बाल कृष्ण मीना ने हमें जो प्रैक्टिस कराई एवं जो दिशा निर्देश दिए उसकी बदौलत ही हमें विजय प्राप्त हुई है। एवं खेल के दौरान मैदान परअनीतामैडम,प्रियंका मैडम,नरोत्तम सैनी सर, जयप्रकाश सर एवं बबलू राम योगी सर ने हमारा जो हौसला बढ़ाया एवं मार्गदर्शन किया उससे हम प्रतिद्वंदी टीम पर हावी होते चले गए और उन्हें परास्त किया। दोनों विजेता टीमों के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु श्री अनिल कुमार बुंदेला,श्री हरकेश कुमार मीणा एवं श्री प्रवीण कुमार यादव के द्वारा 1100-1100 पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
पीईईओ सतवाड़ी श्रीमती योगेश कुमारी एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सतवाड़ी के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार यादव ने समस्त स्टाफ के साथ  दोनों टीमों का विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। साथ ही जिला लेवल पर जीतने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ