सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही से हो सकती है दुर्घटना
रामगढ़,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ उपखण्ड में प्रधानमंत्री सड़क योजना में रामगढ़ से शेरपुर वाया अलावड़ा चौमा होते हुए करीब आठ किलोमीटर सड़क का लगभग एक करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत से सड़क मार्ग का चौड़ीकरण करते हुए नवीनीकरण किया जा रहा है।
इस सड़क को चौडी करने के लिए चुनाव आचार संहिता लगने से करीब दस 15 दिन पहले ही सड़क की एक साइड की पटरी की खुदाई ठेकेदार द्वारा शुरू कर दी गई। यह खुदाई करीब पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तक हो चुकी है। लेकिन उसमें अभी तक भी कचरा पत्थर डाल कर समतल नहीं किया गया है। जिससे दो साधन एक साथ नहीं निकल पाने से हर समय दुर्घटना का भय लगा रहता है। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता साकिर हुसैन से बात की तो उन्होंने बताया कि दो तीन किलोमीटर तक पटरी की खुदाई हो जाने पर रोलर चलवाने के बाद इसमें पहाड़ का कचरा पत्थर डलवा कर समतल करवा दिया जाएगा।
जबकि ग्रामीणों के अनुसार पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तक खुदाई हो चुकी है और इसमें रोलर भी चल चुका है। मलबा पत्थर नहीं डालने से हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है।अब देखना यह है कि विभाग कब इसमें मलबा पत्थर डलवा समतल करवाता है।