खेत में पडा हुआ मिला लाईन मैन का शव
रामगढ ,अलवर
अलवर जिले के रामगढ़ में जयपुर विधुत वितरण निगम के लाइनमैन का शव पावर हाउस के पीछे स्थित उसके खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़े हुए मिलने से शोक की लहर दौड़ गई। वहीं यह चर्चा विषय बन गया।
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार को ड्यूटी पर जाने की बोलकर निकला थे। लेकिन उनकी लाश तीन दिन बाद रामगढ़ कस्बे के डोली रोड पर 132 केवी जीएसएस के पीछे संदिग्ध अवस्था में मिलने पर सनसनी फैल गई । घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से मृतक के शव को रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचाया।
लाश तीन दिन पुरानी होने से दुर्गंध आने लगी थी।
रविवार को पुलिस ने मृतक की लाश का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे चंद्रपाल चौधरी ने बताया कि उसके पिता सुरेश कुमार पुत्र हरिराम जाति जाट निवासी डोली रामगढ़ विद्युत विभाग कार्यालय पर लाइनमैन सरकारी कर्मचारी थे। शुक्रवार को सुबह तैयार होकर रामगढ़ ड्यूटी पर कहकर घर से निकले थे लेकिन देर शाम घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों को चिंता हुई तो रामगढ़ जीएसएस पर पिताजी के बारे में पूछा तो उन्होंने भी बताया कि आज ड्यूटी पर आया था।
लेकिन वह घर पर नहीं पहुंचे इसके उपरांत आसपास काफी ढूंढा और उन्होंने रिश्तेदारी में फोन कर पिता के बारे में जानकारी ली तो वहां पर भी नहीं पहुंचने की सूचना मिली।
रविवार को गांव के लोगों ने सूचना दी की जीएसएस के पास उनके खेत है वहां पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। मौके पर पहुंच कर देखा कि वह उसके पिता थे।
थानाधिकारी सवाई सिंह का कहना है कि डोली के पास संदिग्ध अवस्था में एक लाश मिली है । व्यक्ति की मौत का कारणो का अभी पता नहीं लगा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है ।
- अनिल गुप्ता