पिक अप में भरे गौवंश सहित गौतस्कर गिरफ्तार
राजगढ़ (अलवर)
रैणी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर रैणी पुलिस व गौरक्षकों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गौकशी के लिए ले जा रहे पांच गौवंशो सहित पिकअप व तस्कर को दबोचा है। भौरँगी धाम गौशाला के प्रशांत पण्डित ने बताया कि अलवर गौरक्षा दल व रैणी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन बड़ी गाय व दो बछड़ो सहित पिकअप व तस्कर को दबोचा। जिसे रैणी पुलिस को सौंप दिया। रैणी थाने के एएसआई हीरालाल मीना ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप में पांच गौवंश भरकर ले जा रहे है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो पाया एक पिकअप खड़ी थी। जिसमे तीन बड़ी गायें व दो बछड़े थे। इस संबंध में गायो को लाने के लिए रवन्ना व परमिशन होना नही बताया व खुद को जयपुर ग्रामीण निवासी श्रवण पुत्र मदनलाल बावरिया होना बताया। जो गायो को गौकशी के लिए फिरोजपुर झिरका ले जाना बता रहा था। वही रैणी पुलिस ने पिकअप को जप्त कर व तस्कर को गिरफ्तार कर गौवंशो को राजगढ़ कस्बे की भौरँगी धाम गौशाला पहुंचाया। गौरतलब रहे कि इन दिनों गौतस्कर सक्रिय होने से गौतस्करी का सिलसिला जारी है।
- अनिल गुप्ता