उदयपुरवाटी में किसान संघ की बैठक आयोजित :18 दिसंबर को नीमकाथाना में जिला प्रतिनिधि बैठक में लेंगे भाग
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में बस स्टेंड स्थित अग्रसेन विश्राम गृह में भारतीय किसान संघ की तहसील कार्यकारिणी की बैठक तहसील अध्यक्ष अशोक बोहरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्राम समिति की गठित करने के लिए चर्चा की गई साथ सदस्य बनाने पर जोर दिया गया। तहसील कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक महीने की 8 तारीख को करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। 18 दिसंबर को नीमकाथाना में जिला प्रतिनिधि सभा की बैठक होगी जिसमें उदयपुरवाटी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इस दौरान जिला सहमंत्री समंदर सैनी, किसान नेता धन्नाराम सैनी, नानूराम सैनी, मोहन सैनी, जितेंद्र कुमार ओनाड़ सैनी, सतीश कुमार, भोलाराम, महावीर शर्मा मौजूद रहे।