विधार्थी सम्मेलन के दौरान विशेष पहल :- थर्माकोल थाली व कटोरी की जगह पत्तों के पातल व दोने में भोजन
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए पर्यावरण सेवकों ने दिये संस्कार के टिप्स सम्मेलन स्थल को रखा सिंगल यूज कप-गिलास व जूठन मुक्त
गुङामालानी जिला स्तरीय जाम्भाणी प्रतिभा खोज परीक्षा व बिश्नोई विद्यार्थी सम्मेलन के दौरान एक विशेष टीम के सेवक जो राजस्थानी परम्परागत धोती-कुर्ता-साफा पहने व गले में पर्यावरण संरक्षण की तख्तियां लटकाए सेवा देते नजर आए तो टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई से बात की तो बताया कि हम पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए भारत ही नहीं विश्व स्तर तक जाते हैं हमारा लक्ष्य है धरती मां को कचरा व पॉलिथीन मुक्त,भोजनशाला को जूठन मुक्त,मानव को नशामुक्त व समाज को विभिन्न रुढ़िवादी कुरीतियों से मुक्त कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते रहना। साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देकर जिम्मेदार नागरिक बनाना है क्योंकि हमारे देश भविष्य बच्चे ही हैं ।तो इन बहुआयामी मुहिम को लेकर पर्यावरण सेवक विश्व भर में निस्वार्थ भाव से सेवा देने जाते हैं टीम में देशभर से करीब 400-450 लोग जुड़े हुए हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में टीम की शाखा के बैनर तले सेवा देते हैं।उसी बहुआयामी मुहिम को लेकर टीम विद्यार्थी सम्मेलन में पहूंची और समारोह स्थल पर भव्य पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर लोगों को विशेषकर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया व समारोह स्थल को सिंगल यूज प्लास्टिक से बिल्कुल मुक्त रखा व बच्चों को पॉलिथीन की जगह कपङे की थैली काम लेने के लिए प्रेरित किया और मेहमानों को प्लास्टिक बोतल,कप व गिलास की जगह तांबे के लोटों से जलपान कराकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इन्होंने सराहा
सम्मेलन के मुख्य अतिथि लाधुराम बिश्नोई पूर्व मॉनिटरिंग सलाहकार मंत्री,संत शिरोमणि भागीरथ दास शास्त्री, आचार्य रामाचार्य,साहित्यकार अनुलाल दिल्ली, गुङामालानी बिश्नोई समाज अध्यक्ष मानाराम पूनिया, हरिराम हथाईदार सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण सेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण व मानव सुधार के लिए निस्वार्थ भाव से किए जा रहे प्रयासों के लिए होंसला अफजाई किया। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई राष्ट्रीय प्रभारी,किशनाराम बांगङवा,जगदीश प्रसाद विश्नोई,गंगाराम खिचङ,खंगाराराम नेण, मोहनलाल कालिराणा,श्रीराम ढाका,गुमानाराम साऊ,जितेन्द्र खिचङ,वगताराम रामजीगोल,पूनाराम मांजु जाम्बा,मोहनलाल कावां, हरिराम गोदारा वृक्षमित्र ने पूरे दिन पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर सभी मेहमानों को प्रभावित किया।