अलवर शहर में मनु मार्ग स्थित के के अस्पताल के सामने कथित रूप से फायरिंग का मामला,सीसीटीवी कैमरो से जांच पड़ताल
अलवर,राजस्थान
अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत मनु मार्ग स्थित के के अस्पताल के सामने एक फायरिंग की घटना सामने आई सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया इस मामले में पीड़ित संजय खान निवासी काला कुआं डॉक्टर देवयानी हॉस्पिटल का रहने वाला है । जिसने घटना का जिक्र करते हुए बताया वह मनु मार्ग स्थित के के अस्पताल के सामने अपना लैट्रिन कुंडा सफाई करने का टैंकर लेकर बैठा हुआ था । तभी उसके पास एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए। जिन्होंने उसे पर फायरिंग कर दी पीड़ित ने बताया जिसने उसके ऊपर फायरिंग की है उसने उसको उधार सवा लाख रुपए दिए थे । इस मामले में पीड़ित ने उसे काफी बार पैसे लेने का भी जिक्र किया था लेकिन उसने आनाकानी कर दी आज उसने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है ।
इस पूरे मामले में कोतवाली थाने के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया थाने पर फायरिंग की सूचना मिली थी मौके पर आए हैं घटनास्थल का जायजा लिया है फायरिंग जैसे कोई भी शॉट यहां पर फिलहाल नजर नहीं आए हैं आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की हम जांच पड़ताल कर रहे हैं की घटना क्या थी पीड़ित जिस हिसाब से रिपोर्ट देगा उसके आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी ।