गणतंत्र दिवस पर एमएलए व एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, 61 प्रतिभावों का हुआ सम्मान
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक गोपीचंद मीणा व उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने नेहरू उद्यान में सुबह 9:30 ध्वजारोहण कर समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए 61 प्रतिभावों का सम्मान किया।
समारोह में विधायक गोपीचंद मीणा व उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के पश्चात एमएलए व एसडीएम द्वारा परेड निरीक्षण कर स्कूली बच्चों द्वारा की गई परेड की सलामी ली। मार्च पास्ट पीटी परेड किया गया। अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने कार्मिकों एवं छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पारितोषिक वितरण किया गया।
समारोह में विधायक गोपीचंद मीणा ने संबोधन करते हुए कहा कि हम जो गणतंत्र दिवस मना रहे हैं वह हमारे महापुरुषों के त्याग व बलिदान की देन है। संविधान निर्माता बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया उसकी हमें पालन करने की हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। ओर हमें संविधान की रक्षा करनी चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने संबोधन करते हुए कहा कि संविधान बनाने में काफी समय लगा था संविधान सभा चाहती थी कि ऐसा मजबूत संविधान बने जिससे कोई फेरबदल ना हो सके। भारतीय संविधान बनाने में डॉ भीमराव अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसलिए उन्हें संविधान निर्माता कहा जाता है। स्वतंत्रता सेनानी ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर हमारे देश को आजाद कराया उनके इस त्याग और बलिदान को हमें याद रखना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह में लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन किया जाया। इस दौरान प्रधान कोशल किशोर शर्मा, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, जहाजपुर कॉलेज प्रचार्या शिखा जगरवाल, सीबीईओ ओमप्रकाश खटीक, नगर पालिका ईओ राघव मीणा सहित गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।