राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय सुनकई में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन
छात्राओं ने राजस्थानी गीत पर शानदार नृत्य और गायन प्रस्तुतियां
सरमथुरा (धौलपुर/नाहर सिंह मीना) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनकई में वार्षिकोत्सव और पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और पूर्व छात्रों ने मिलकर एक उत्सव का माहौल बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरमथुरा सीबीओ जीतेंद्र परमार रहे, और कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसिंह द्वारा की गई। जबकि विशेष अतिथियों में सीबीईओ जीतेंद्र परमार, सरमथुरा वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्टर नाहर सिंह मीना मंच पर उपस्थित रहे नाहर सिंह मीना ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों एवं बच्चो को स्मार्टफोन के सदुपयोग करने और साइबर अपराध के बारे में बताते हुए सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य लखन लाल मीणा और अन्य स्टाफ ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विशेष अतिथियों से प्रशंसा
पत्र और स्मृति चिन्ह प्राप्त किए, जिन्हें देख छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी। कार्यक्रम में वर्ष 2024 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार गौड़ (व.अ ) द्वारा चांदी के सिक्के और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य शैक्षिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार वितरित किए गए।
छात्राओं नै मंच पर राजस्थानी संगीत एवं देश भक्ति पर शानदार नृत्य और गायन प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य लखन लाल मीणा ने सभी पुरस्कृत छात्रों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने छात्रों को आगामी वर्षों में अपनी मेहनत जारी रखने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं। सरमथुरा सीबीईओ जितेंद्र जादौन ने अपने संबोधन में कहा कि जो बच्चे पढ़ लिखकर अपनी मंज़िल पा लेते हैं
उन्हें अपने माता पिता, विद्यालय परिवार और समाज कल्याण हेतु अपना योगद्न देना चाहिए माता पिता की अच्छी सेवा करनी चाहिए CBO जितेंद्र ने विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं, भामशाहाओ को भी शुभकामनाए दी आगे कहा वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें अपने हुनर को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और आने वाले वर्षों में इसी तरह के आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वटीकरा सरपंच प्रतिनिधि पर्सराम मीना, प्रधानाचार्य लखनलाल मीणा,वरिष्ठ अध्यापक महेन्द्र मीणा, अशोक मीणा, भीमा राठौड़, जितेंद्र मीना , ममता कुशवाह, मंजू मीना, अर्चना मीना, नीतू, रीना, मोरिपुरा विद्यालय से प्रधानाध्यापक रामसिंह, गुढ़ा विद्यालय से अभिलाषा मीना, सोनी से रामराज, वटीकरा से H.M दुर्ग सिंह, सहित समस्त स्टाफ व एसडीएमसी सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।