स्वर्णकार समाज ने किया नवपदस्थापित थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी का स्वागत
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। पुलिस थाना मकराना के नवपदस्थापित थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार सोनी का गुरूवार को मकराना बोरावड़ स्वर्णकार समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने एसएचओ सुरेश कुमार सोनी का साफा व माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाते हुए अभिनन्दन किया, साथ ही समाज के पदाधिकारियों ने एसएचओ सुरेश कुमार सोनी से समाज के युवाओं को नई दिशा देने तथा आपसी सामाजिक मामलों के निस्तारण में सकारात्मक सहयोग का आग्रह किया, जिस पर एसएचओ ने समाज बंधुओं को उचित सामाजिक सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर ज्वैलर्स एसोसिएशन के डीडवाना कुचामन जिला अध्यक्ष मूलचंद तोषावड, जिला डीडवाना कुचामन मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के जिला महामंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शांतिस्वरूप सहदेव, ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामावतार सहदेव, एसोसिएशन के जिला महामंत्री एवं मकराना तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनय सोनी, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल सहदेव, जिला संगठन मंत्री राधेश्याम अग्रोया, जिला शिक्षा मंत्री हरिप्रसाद सहदेव, जिला प्रचार मंत्री सत्यनारायण बामलवा, जिला विधि सलाहकार एडवोकेट अनिल कुमार रोडा, मकराना तहसील अध्यक्ष दिनेशकुमार तोषावड, तहसील संयोजक एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रोया, तहसील कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कुल्थिया, तहसील चिकित्सा मंत्री सुरेशकुमार सहदेव, बाबूलाल सहदेव, बोरावड़ शहर अध्यक्ष अनिल कुमार सहदेव, मकराना शहर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विमल तोषावड, तहसील व्यापार मंत्री बसंतकुमार तोषावड, तहसील प्रचार मंत्री प्रेमचंद रोडा, मकराना तहसील सलाहकार श्यामसुंदर भंवर, सुरेन्द्र कुमार खजवानिया, रुपचंद तोषावड, प्रभुदयाल सोनी सहित अन्य स्वर्णकार समाज बंधु उपस्थित थे।