SBGBT के रक्तदाताओ को दरभंगा(बिहार) में मिला राष्ट्रीय रक्तदाता अवॉर्ड
धौलपुर (नाहरसिंह) सोच बदलो गांव बदलो टीम के कार्यकर्ता देश भर में मानवीय कार्य करते हुए देखे जा सकते है उनके मानवीय कार्यों को देखकर देशभर से प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्राप्त हो रहे है इसी कड़ी में आज बिहार के दरभंगा जिले में टीम समर्पण मिथिला द्वारा विशाल रक्तदान शिविर और राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में सोच बदलो गांव बदलो टीम की ओर से RAC छटी बटालियन धौलपुर के सिपाही कमरसिंह मीणा और देश के पहले विलेज धनौरा के रंजीत सिंह मीना ने पहुंचकर रक्तदान किया दोनों ही रक्तदाताओं को राष्ट्रीय रक्तदाता अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया टीम समर्पण मिथिला द्वारा सोच बदलो गांव बदलो टीम के कार्यों की प्रशंसा की गई,