लोक कलाकार हिदायत खां को मिला डॉ. ताराचंद भंडारी स्मृति सम्मान
मकराना (मोहम्मद शहजाद) जिले के ग्राम पंचायत चुई निवासी राजस्थानी लोक गायक कलाकार हिदायत खां को डॉ. ताराचंद भंडारी स्मृति अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये अवॉर्ड श्रीनाथद्वारा स्थित प्रधानमंत्री साहित्य कला अकादमी द्वारा राजस्थानी लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर दिया गया। साहित्य मंडल नाथद्वारा में श्री भगवती प्रसाद देवपुरा की स्मृति में देश के महान हस्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री साहित्य मंडल के अध्यक्ष श्यामप्रकाश देवपुरा ने बताया लोक कला के क्षेत्र में हिदायत खाँ चुई को डॉक्टर ताराचंद भंडारी स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। साहित्य मंडल द्वारा साहित्य कुसुमाकर, साहित्य सौरभ, काव्य कौस्तुभ, काव्य कुसुम, पत्रकार, लोक कला मर्मज्ञ, साहित्य सुधाकर सहित अन्य को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया।