सरकारी स्कूल से सीसीटीवी कैमरे चोरी:मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था चोर, कुछ कैमरों को तोड़कर भागा
सीकर,राजस्थान
विधालय की रखवाली के लिए लगवाए सीसीटीवी केमरे ओर छुट्टी के चलते चोरो ने उन्ही पर कर दिया हाथ साफ । मामला सीकर के दादिया थाना इलाके में सरकारी स्कूल का है जहां विधालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को चोर ने तोड़ दिया। इतना ही नहीं चोर स्कूल में लगे कुछ कैमरे चुराकर भी ले गया। दादिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेठ जेपी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला बेरी के स्टाफ नरेश कुमार ने दादिया पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया- 12 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी थी। 15 जनवरी को जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो मुख्य दरवाजे और बरामदों में लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे मिले। कुछ कैमरे गायब भी थे। स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए सीसीटीवी को तोड़ता नजर आ रहा है। हालांकि फुटेज ज्यादा क्लियर नहीं है।