विद्यालय में मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
ग्राम चाँदपुरी स्थित राउमावि चाँदपुरी में विधालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया इस दौरान भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य भगवान सहाय वर्मा एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री हरिद्वारी लाल शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधनाचार्य भगवान सहाय वर्मा एवं वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार रजवानीद्वारा सत्र 2023 24 मेंउत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया एवं वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती पिंकी सैनी द्वारा कक्षा 10 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी भामाशाहो का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा विद्यालय को 20 कुर्सी भेंट की गई एवं भामाशाह श्री नरसी राम शर्मा द्वारा विद्यालय को 11000 रुपये म्यूजिक सिस्टम द्वारा दिया गया। पूर्व में विद्यालय में कमरा बनाने वाले भामाशाह श्री शंकर लाल शर्मा द्वारा विद्यालय को 5100 रुपये भेंट किया गया। सरपंच साहब द्वारा विद्यालय के मुख्य दरवाजे से आफिस तक इंटरलॉकिंग टाइल से सड़क बनाने की घोषणा की गई ।विद्यालय में पिछले 5 साल से सभी बोर्ड कक्षाओं के 100 ℅रिजल्ट के लिए सभी स्टाफ को ग्रामवासियो द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री महेश कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया ।प्रधानाचार्य द्वारा सभी ग्रामवासियो का आभार प्रकट किया गया एवं विद्यालय मद अधिक से अधिक नामांकन कराने की अपील की गई ।कार्यक्रम मेंश्री शंकर लाल शर्मा कमलेश गुर्जर ,सुशील शर्मा, उमेश शर्मा, श्यामलाल धानका ,बलबीर सिंह शेखावत, श्री जयराम गुर्जर चुन्नीलाल गुर्जर महेस वर्मा एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।