जलदाय विभाग के सडक किनारे नकारा बोरिंग के गढ्ढे में मोटरसाइकिल सहित गिर चालक हुआ गंभीर घायल
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा की पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग 12 वर्ष पूर्व सड़क किनारे लगा बोरिंग जो कि पानी नहीं मिलने के कारण कभी उपयोग में नहीं आया। इस बोरिंग के समीप करीब छः माह पूर्व हुई बरसात के चलते गहरा गड्ढा हो गया। सड़क किनारे इस अनुपयोगी बोरिंग के चारों और हुए गढ्ढे से हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना चला आ रहा था।इस बारे में ग्रामीणों द्वारा और मीडिया कर्मियों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच और तत्कालीन विभागीय सहायक अभियंता को अवगत करा दिया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच जुम्मा खान द्वारा कहा गया कि यह बोरिंग जलदाय विभाग का है यह बोरिंग विभाग द्वारा लगवाया गया है । इस गढ्ढे को बंद कराने का कार्य जलदाय विभाग का है।
इधर इस संबंध में तत्कालीन सहायक अभियंता बच्चन सिंह मीणा से कहा गया तो उन्होंने कहा था कि इस गढ्ढे को हम शीघ्र भरवाएंगे। लेकिन छः माह बीत जाने के बाद भी गढ्ढा नहीं भराया गया। इस दौरान अनेकों बार पैदल जाने वाले लोग ध्यान भटकने के कारण गिर चुके हैं। लेकिन शनिवार रात नौ बजे ललावंडी गांव की तरफ़ से अपने खेतों से घर अलावडा आते समय स्थानीय निवासी मोहन सिंह जाटव पुत्र हरिसिंह जाटव अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे जलदाय विभाग के गढ्ढे में गिर कर गंभीर घायल हो गया। मोटरसाइकिल के गढ्ढे में गिरने से हुए तेज धमाके की आवाज सुन पडोस में रहने वाले विनोद सैनी और अन्य लोगों द्वारा गंभीर घायल मोहन सिंह और छतिग्रस्त मोटर साइकिल को गढ्ढे से बाहर निकाल उपचार के लिए ले जाया गया।
साथ ही गड्ढे के अंदर से होकर आने वाली राइजिंग लाइन जो कि स्पष्ट दिखाई दे रही थी वह भी टूट गई। जिससे विभागीय टंकी तक बोरिंग से दी जाने वाली राइजिंग लाइन में सप्लाई पानी घंटों तक व्यर्थ बहता रहा। इस बारे में ग्रामीणों द्वारा मीडिया कर्मी को सूचना दिए जाने के बाद मीडिया कर्मी द्वारा सहायता अभियंता सियाराम गुर्जर को सूचित किया गया उसके बाद करीब एक घंटे बाद मोटर बंद कर सप्लाई रोकी गई।
छः माह से सडक किनारे हादसों को निमंत्रण दे रहे गढ्ढे के बारे में एकबार फिर वर्तमान सहायक अभियंता सियाराम गुर्जर ने कहा कि हम इसे भरवा देंगे ।अब देखना होगा कि विभाग द्वारा गड्ढे को भरवा दिया जाता है या फिर से किसी गंभीर हादसे का इंतजार करता है ।