स्पोर्ट्स वीक चैंपियन्स मीट का समापन:अधिकारों की मांग करने से पूर्व कर्तव्य बोध अहम: प्रो. पंवार
जोधपुर ,राजस्थान
मौलाना आजाद मुस्लिम बीएड कॉलेज सभागार में समारोह का हुआ आयोजन शहर के पाल लिंक रोड पर स्थित मौलाना आजाद मुस्लिम बीएड कॉलेज में 7 जनवरी को शुरू हुआ चैंपियन्स मीट – खेल सप्ताह का समापन बुधवार को कॉलेज सभागार में प्रोफेसर केआर पंवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंवार के साथ अन्य अतिथियों ने विजेता स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में अब्बास पठान, वसीम मेहर, सद्दीक सफर, मारवाड मुस्लिम एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल अजीज मौजूद रहे। इन अतिथियों का जनरल सेकेट्री रिडमल खान मेहर, सोसायटी के सीईओ शकील परवेज व महिला बीएड काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. सपनासिंह राठौड व को-बीएड प्राचार्य डाॅ. श्वेता अरोडा सहित प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया। छात्र मोहम्मद युसूफ ने तिलावत कलामे पाक प्रस्तुत किया तथा छात्र सुनील गहलोत ने स्वागत गीत ’केसरिया बालम पधारो म्हारे देश’ गीत से मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर सोसायटी के जनरन सेकेट्री मेहर ने कहा कि महावि़द्यालय के पास खेलकूद के पर्याप्त संसाधन व प्रशिक्षित स्टाफ होने के चलते ही खेल सप्ताह पूर्णतया सफल रहा। सोसायटी अध्यक्ष अब्दुल अजीज ने खेल, शिक्षक के मेहनती व अनुभवी होने के साथ साथ प्रशिक्षित होने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रो. केआर पंवार ने अधिकारों की मांग करने से पूर्व कर्तव्य बोध, व्यक्ति निर्माण समाज को उचित दिशा बोध देने में शिक्षक की भूमिका को स्पष्ट किया। इस समारोह में वाॅलीबाल, कबड्डी, खो-खो म्यूजिकल चेयर , चमच रेस आदि खेलों के विजेताओं का पुरस्कार दिये गये एवं खेल प्रशिक्षक इकबाल खान व सुराव को खेलों में विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सोसायटी के सीईओ शकील परवेज आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हाजी मोहम्मद इकबाल चुन्दडीगार ने किया।