प्रमुख शासन सचिव के नाम नोै सूत्री मांगो का उपखण्डाधिकारी/तहसीलदार के कानूनगो को सौैपा ज्ञापन मांग नही मानने पर पटवारी करेगे 13से धरना प्रदर्शन
पहाड़ी में गुरूवार को पटवार संघ पहाड़ी उपशाखा के अध्यक्ष नासिर खानं के नेतृत्व में पटवार संघ ने लम्बित मांगो को लेकर जरिए (तहसीलदार) कानूनगो विश्म्बर को प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया हेै। मांग पूरी नही होने पर 13 जनवरी से संपूर्ण कार्य का वहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पहाड़ी(डीग) पहाड़ी में गुरूवार को पटवार संघ पहाड़ी उपशाखा के अध्यक्ष नासिर खानं के नेतृत्व में पटवार संघ ने लम्बित मांगो को लेकर जरिए (तहसीलदार) कानूनगो विश्म्बर को प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया हेै। मांग पूरी नही होने पर 13 जनवरी से संपूर्ण कार्य का वहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पटवारियो ने अपनी मांगो को पूरा कराने की मांग करते हुए मांग पत्र मे बताया हेै की गिरदावारी एप्प में पटवार संघ के ज्ञापन क्रमाकं101 दिनांक 27दिसम्बर2024 के अनुसार आवश्यक संशोधन करने, ताकि गिरदावरी कार्य पटवारी द्वारा सम्भव हो सके।पटवार संघ सर्वेयर व नियुक्ति का विरोध करता है। भानोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू-अभिलेंख निरीक्षक वृत्त की वित्तिय स्वीकृति, लम्बित/रिव्यू डीपीसी का आयोजन, भूअभिलेख निरीक्षक से नायव तहसीलदार पद की डीपीसी,752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक के पदो के निर्धारण, संसाधन एंव कार्यलय फर्नीचर, नायव तहसीलदार से तहसीलदार में पदोन्नतिकोटा बढाने, तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे को पुनर्निर्धारण करने, भूप्रबंधक आयुक्त नियम विरू, जारी वरिष्ठता सूची निरस्त करने, हार्ड डूयूटी ंएव स्टेशनरीक भत्तो मे बढोतरी आदि कीमांग की हेै इस मोके पर नासिर खा अध्यक्ष महामंत्री हंसराज शर्मा, पटवारी घनश्याम शर्मा, नरेश कुमार, बवन, चेतराम मीणा, राजकुमार, जोगेन्द्र आदि मौजूद थे।