खेडला स्कूल में गैस हादसे में घायलो से शिक्षा-मंत्री ने बात की, बोले - इलाज में जितना पैसा इलाज में लगेगा इंतजाम करेंगे चिंता मत करना
दिलावर बोले- धर्म सिंह जी आपने बहादुरी का काम किया है, बहनजी को बचा लिया।
हादसे में टीचर का चेहरा झुलसा, कुक के हाथ जले; बचने को दौड़े तो छत भी गिरी; अलवर में उपचार जारी
अलवर के गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल खेड़ला में दूध गर्म करने के लिए सिलेंडर जलाते से आग भभकने से कुक कम हैल्पर हंसीरा व प्रबोधक धर्म सिंह झुलस गए। प्रबोधक ने हंसीरा को बचाने का पूरा प्रयास किया। दीवार गिरने से चोटिल भी हो गए।
बुधवार शाम को ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अस्पताल में भर्ती शिक्षक हंसीरा से फोन पर बात कहा धर्म सिंह जी आपने बहादुरी का काम किया है। बहनजी को बचा लिया। हम आपके साथ है। इलाज में कोई दिक्कत नहीं है। जितना पैसा इलाज में लगेगा। इंतजाम करेंगे। चिंता मत करना। इस दौरान प्रबोधक के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई।
पूरी खबर विस्तार से पढ़े:- बड़ौदामेव : विद्यालय में दूध गर्म करते समय सिलेंडर में लगी आग,अध्यापक एवं कूक कम हेल्पर झूलसे, अलवर रैफर -