5 साल से फरार गौ गौतस्कर गिरफ्तार

अलवर,राजस्थान
अलवर 5 साल से फरार गौ तस्करी के आरोपी को किया गिरफतार अलवर शहर के सदर थाना प्रभारी ने गो तस्करी में फरार चल रहे मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार थाने के थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया अलवर मे गौ तस्करी का वांछित मुलजिम जाकर खांन पुत्र so/ ईलियास उम्र 40 साल जाति मेव निवासी चौडावता पुलिस थाना किशनगढ बास जिला खैरथल तिजारा को गिरफतार किया। उन्होंने बताया दिनांक 28.10.2020 को करीब 12 से 1.00 बजे की बीच गौवंश से भरी गाडी आने की सूचना पर पुलिस जाप्ता मय क्यूआरटी नं. 02 का जाप्ता डहरा शाहपुर टोल प्लाजा पर गश्त करते हुऐ पहुंचे तो एक पीक अप गाडी बहुत तेज गति से आती दिखाई दी जिसको रोकने का इशारा किया तो पीक-अप के चालक ने गाडी नहीं रोकी और तेज गति से पीक-अप से भगाकर चान्दोली गांव की तरफ ले गया जिसका पुलिस जाप्ता के द्वारा पीछा किया तो चालक गाडी को भंडवाडा गांव की तरफ ले गया जहां पीक-अप का अगला पहिया फट गया। और आरोपीगण फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर पहाडी की तरफ भाग गये। जिस पर प्रकरण दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई और पांच साल से फरार आरोपी को गिरफतार किया गया ।






