मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार के तत्वावधान में 29वां होली स्नेह मिलन समारोह एवं ईद मिलन जलसा का आयोजन

Apr 6, 2025 - 17:33
 0
मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार के तत्वावधान में 29वां होली स्नेह मिलन समारोह एवं ईद मिलन जलसा का आयोजन

बांरा (राजस्थान) मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार के तत्वावधान में 29वां होली स्नेह मिलन समारोह एवं ईद मिलन जलसा का आयोजन जगदम्बा भोजनालय मे सम्पन्न हुआ
प्रोग्राम कंवीनर कन्हैया लाल चित्तौडा. शैलेन्द्र गोयल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा. नगर पालिका अन्ता के चेयरमेन रामेश्वर खण्डेलवाल. मदरसा अंजुमन कमेटी के सदर माजिद सलीम. अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग. पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन.जिला वक्फ कमेटी चेयरमैन इरफान अंसारी. मुस्लिम कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अशफाक खान एन टी पी सी.अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष कमलेश दूबे एडवोकेट. जिला हज कमेटी के चेयरमेन हाजी लियाकत अली मेव. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जाकिर मंसूरीमहीला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष ब्रजेश वर्मा. भाजपा जिलामहामंत्री ब्रह्रमा नन्द शर्मा. जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शाहीद कूंडी.भगवती टेहल्यानी रहेसभी अतिथियों का संस्थान अध्यक्ष शेख बहादुर अली. प्रहलाद गालव.ललित गुर्जर पार्षद. नफीसा अली बोहरा. भंवरलाल पोरवाल.धीरज हल्दिया.फरीदा शेख. आरजू लईक. अब्दुल वहीद मुन्ना मास्टर. ने फूल माला से स्वागत किया
समारोह की शुरुआत हिंदू मुस्लिम की एकता की परम्परा को निभाते हुए सरस्वती पूजा के साथ तिलावत ए कुरआन के साथ आगाज किया गया
समारोह में अतिथि यो के साथ प्रोफेसर डाक्टर शमशाद अहमद. प्रोफेसर मेवा राम जी.मास्टर रुस्तम अली खान. मास्टर कैसरी लाल सोन.मास्टर अनवर खान. जुडे कराटे स्पेशलिस्ट पुलिस कांस्टेबल तनवीर खान. रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश सेठी. भाजपा अभिनेत्रि श्वेता अदलक्खा. एन. जी.ओ की संस्था पिका आस्था. हाडौती ब्लड डोनर सोसायटी के मजबूत स्तम्भ महबूब अली खान. प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व सचिव रईस फैजी. व अन्य महमानों ने कहा कि एसे आयोजन से हिंदू मुस्लिम समुदाय में कौमी एकता भाईचारे की भावना मजबूत होती हैं आज होली ओर ईद मिलन समारोह एक साथ मना कर सबको एक मंच पर बिठाकर एकता का संदेश दिया है वो सराहनीय कदम है समारोह में असगर अली बोहराप्रमोद पांडे आर. टी. ओ..कपिल पोरवाल. अंशुल व्यास. अंजू पंकज. शाहिद इकबाल भाटी ,अब्दुल कय्युम ,अमीनुद्दीन एडवोकेट ,हेमलता सोन. अनीता सेठी. शरीफ रंगरेज पार्षद. परवेज खान पार्षद. ललित गुर्जर पार्षद.नियाज पार्षद अशफाक मयूर. इकबाल नेता. रईस हाशमी एडवोकेट.जाकिर खिलजी.महीला परामर्श केन्द्र की शैर बानो एडवोकेट. राजकुमार खींची. रामचन्द्र झाम्ब.डॉक्टर सिद्दीक अंसारी .रईस खान. मोहम्मद सोहराब.अल्फिया खान.सायरा कुरैशीमोजूद रहे संचालन शेख बहादुर अली. कन्हैया चित्तौडा. जाकिर मंसूरी. हाजी लियाकत अली मेव ने किया. धंयवाद नफीसा अली बोहरा ने किया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................