झोंपड़ी में लगी आग,दस बकरी व बकरी के पांच बच्चों की झुलसने से हुई मौत

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी में रविवार दोपहर को झोंपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से पास में बंधी बकरी और उनके बच्चे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान पुत्र नत्थूराम बावरिया निवासी गढ़ी की बकरी व उनके बच्चे झोंपड़ी में बंधे हुए थे।की अचानक आग की लपटे देखते देखते एक के बाद एक कर के दो झोपड़ियों में आग लग गई। जिससे उनमें बंधी बकरी व बकरी के बच्चों की झुलसने से मौत हो गई।आग लपटों के सामने किसी ने हिम्मत नहीं जुटा पाई। बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।आग में 10 बकरी व 5 बकरी के बच्चों के अलावा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। हल्का पटवारी राजेश गुर्जर आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे।आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर अधिकारीयों को भेजी है।






