सेन युवा एकता मंच ने किया कार्यकारिणी विस्तार

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) सेन युवा एकता मंच की कार्यकारिणी का विस्तार दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर भीलवाड़ा में संपन्न हुई जिले में सेन समाज में सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था सेन युवा एकता मंच की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सेन की अध्यक्षता में सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज मंदिर आमलियों की बारी भीलवाड़ा में आयोजित की गई इस बैठक में सेन युवा एकता मंच की कार्यकारिणी का विस्तार सभी सदस्यों की उपस्थिति और निर्णय से किया गया इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सेन युवा एकता मंच में नए पदाधिकारियों की घोषणा कार्यकारी अध्यक्ष तुसार सेन, आदर्शनगर ने की। जिसमें मीडिया प्रभारी-दिनेश सेन उपरेड़ा, जिला प्रवक्ता-सर्वेश सेन कालियास, विधि सलाहकार-सुनील खलवा बनेड़ा, प्रचार मंत्री-यश सेन रमाविहार, कार्यालय प्रभारी-अभिषेक सेन पुलिस लाइन, सह संगठन मंत्री-शिवराज सेन बुढ़ को मनोनीत किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें विकास सेन पांसल, महादेव सेन, दीपक लाखोला, महावीर सेन, यशोवर्धन सेन, सागर सेन, मुकेश सेन, रोहित सेन, लक्की सेन, सुनील गुलमंडी, अशोक सेन, गोपाल सेन, गौतम सेन आदि प्रमुख थे ।






