5 वी बोर्ड क्लास की परीक्षा हुई शुरू ,सरकारी सीनियर स्कूल रैणी मे पंजीकृत 271 विधार्थियो मे 269 विधार्थी बैठे परीक्षा मे

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित सरकारी सीनियर स्कूल मे 5 वी बोर्ड क्लास के 269 विधार्थियो ने अंग्रेजी विषय का पेपर दिया सोमवार को। इस सम्बन्ध मे रैणी स्कूल प्रिंसिपल ने मिडिया को बताया कि सोमवार से 5 वी बोर्ड क्लास की परीक्षा शुरू हुई है जिसमे कुल 271 विधार्थी पंजीकृत थे लेकिन 269 ही परीक्षार्थी शामिल हुए 2 विधार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा समय प्रातःकाल 8 बजे से 10:30 बजे तक था और परीक्षा पूरी तरह से बोर्ड निर्देशानुसार शान्त तरीके से सम्पन्न हुई है।






