पेंशनर्स समाज भरतपुर का जिला स्तरीय अधिवेशन आयोजित

पेंशनर्स समाज की अमूल्य निधि, समाज नवनिर्माण में महती भूमिका- गृह राज्यमंत्री

Apr 7, 2025 - 22:34
 0
पेंशनर्स समाज भरतपुर का जिला स्तरीय अधिवेशन आयोजित

भरतपुर, 07 अप्रैल (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम ने कहा कि पेंशनर्स समाज में संस्कृति, संस्कार एवं परम्पराओं को नई पीढी तक पंहुचा कर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पेंशनर स्वयं को सेवानिवृत नहीं मानें बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुडकर देश-प्रदेश के सुनहरे भविष्य में सक्रियता से भागीदार बनें।
    गृह राज्यमंत्री सोमवार को बीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित पेंशनर्स समाज अधिवेशन में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स समाज की अमूल्य निधि हैं, इन्हें सम्मान व समय देकर बेहतर समाज निर्माण के लिए युवाओं को संस्कृति व संस्कार की शिक्षा ग्रहण करनी होगी। उन्होंने कहा कि राजकीय सेवा में रहने के दौरान जनता की सेवा करने वाले पेंशनर्स अब समाज में नवाचारों से जुडकर पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति व संस्कारों को भावी पीढी तक पंहुचा कर अतुलनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय साहित्य, संस्कृति व परम्पराओं का खजाना बुजुर्गों के पास है इसे आने वाली पीढियों को लाभान्वित करने के लिए पेंशनर्स अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आज गांव से शहरों की ओर पलायन हो रहा है। पारिवारिक मूल्यों में गिरावट आ रही है, इसे रोकने के लिए पेंशनर्स को आगे आकर आपसी संवाद से विचारों का आदान-प्रदान कर भावी पीढी को लाभान्वित करना होगा।

    गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। बजट में पेंशनर्स से संबंधित 10 प्रमुख मांगों को शामिल कर समस्याओं का निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को अब समाज के नवनिर्माण में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए राष्ट्रहित को प्राथमिकता देते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण व सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं। बुजुर्गों का सम्मान एवं आदर हमारी परम्परा रही है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले पेंशनर्स को आव्हान किया कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान, संस्कृति, संस्कार के प्रचार-प्रसार व युवाओं को मार्गदर्शन देने में प्रेरक की भांति कार्य करें। 
    कोषाधिकारी डॉ. लोकेन्द्रसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। अधिवेशन को प्रदेश अध्यक्ष शंकरसिंह मनोहर, जिला अध्यक्ष डोरीलाल शर्मा, प्रदेश सचिव किशनसहाय शर्मा सहित पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर 90 से अधिक आयु के पेंशनर्स को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल उडाकर सम्मानित किया गया। पेंशनर्स शाखा भरतपुर की स्मारिका का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। अधिवेशन में पेंशनर्स समाज के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी, भरतपुर व डीग जिले के पेंशनर्स ने भाग लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................