रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया राजगढ़ रेलवे स्टेशन का जायजा ,स्टेशन का 13 करोड़ की लागत से किया जा रहा पुनर्विकास

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के राजगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रेलवे स्टेशन का सोमवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करते हुए 13 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है , जिसमे बिल्डिंग , पार्किंग व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया , कोच इंडेक्टर, प्लेटफार्म शेल्टर ,दिव्यांगजन रैम्प, रिटायरिंग रूम, और 12 मीटर चौड़ाई का फुट ओवरब्रिज शामिल है।
स्टेशन के विकास से राजगढ़ स्टेशन की आधुनिकता की झलक देखने को मिलती है वही सुविधाओ का लाभ भी आमजन को मिलेगा वही स्टेशन पर 12 मीटर रैंप नुमा फुट ओवरब्रिज बनाया गया है उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि अमृत भारत योजना में शामिल करते हुए स्टेशनों का विकास किया गया है राजगढ़ रेलवे स्टेशन का विकास किया गया जिससे आमजन को सुविधा मिलेगी। मिडिया को यह सारी जानकारी जेपी वर्मा राजगढ के द्वारा दी गई है।






