गंगा बाग डीएसपी ऑफिस के पास से शराब ठेके की दुकान होगी बंद , यहां से अन्यत्र स्थानांतरित होगी धरना स्थगित

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) शराब ठेके की दुकान को लेकर चार दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन, आबकारी थाना राजगढ़ सीआई मुकेश गुर्जर एवं अन्य अधिकारियों एवं राजगढ़ के प्रमुख लोगों, शराब ठेकेदार के पार्टनर के मध्य चली वार्ता के बाद दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए 6 दिन का समय मांगा , जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने 6 दिन की मोहलत दी, धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को आग्रह पूर्वक धरना प्रदर्शन को स्थगित करने एवं उनकी मांगों को पूरी तरह स्वीकार किया गया, इस दौरान उपस्थित है अर्चना जैमन, महंत प्रकाश दास महाराज एडवोकेट राहुल दीक्षित, पार्षद रूपनारायण मीणा, रामलाल मीणा, मीना ,अजय यादव, लक्ष्मण सिंह राजपूत ,शिंबू दयाल कोली गोकुल कोली, चंद्रप्रकाश कोहली सहित अन्य लोग मौजूद थे।






