नशे से दूर रहने के लिए दिलाई शपथ, नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखण्ड़ के ग्राम पंचायत कार्यालय नींमूचाणा में सोमवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग, नेहरू युवा केंद्र अलवर जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के निर्देशानुसार श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में नशे एवं मादक द्रव्यों के रोकथाम विषय पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। निदेशक मोनू शर्मा ने युवाओं एवं आमजन को नशे की लत से छुटकारा दिलवाने के लिए नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।
सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में नशा मनुष्य के नास का कारण बन चुका है। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि स्वयं भी नशे से दूर होकर अन्य लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करें। नशे के कारण होने वाली दुर्घटना से सिर्फ आर्थिक कि नहीं बल्कि शारीरिक व मानसिक रूप से भी क्षति होती है। नशा समाज के लिए भी हानिकारक व नुकसानदायी है। जो भी नशे की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें सकारात्मक विचार अपनाने, योगाभ्यास, व्यायाम करने, विशेषज्ञ से सलाह लेने, खुद में व्यवहार परिवर्तन कर अच्छी आदतों को अपनाने की जरूरत है। इस मौके पर नींमूचाणा ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि राकेश कसाणा, कनिष्ठ सहायक संजय शर्मा, वार्डपंच मंगलराम सैन, बबलू रैबारी, रामसिंह कसाणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






