खजूरी को पंचायत समिति का दर्जा मिलने पर विधायक गोपीचंद मीणा का जोरदार स्वागत

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) रविवार को खजूरी गांव में आयोजित एक भव्य समारोह में ग्रामीणों ने विधायक गोपीचंद मीणा का जोरदार स्वागत किया। यह स्वागत खजूरी को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने पर किया गया, जिसे लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया।
श्री नंद गोपाल गौशाला परिसर में हुए इस लोकार्पण समारोह में विधायक मीणा ने करीब 60 लाख रुपये की लागत से संपन्न विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें बाबा अर्द्धनारीश्वर महादेव मंदिर के पास विश्रांति गृह का निर्माण, गौशाला से शिव मंदिर तक सीसी रोड, पारीक पंचायत नोहरा में हॉल निर्माण तथा गांव में कई स्थानों पर बनी सीसी सड़कों का उद्घाटन शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपीचंद मीणा उपस्थित रहे। भाजपा महामंत्री वेद प्रकाश खटीक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
विधायक मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि खजूरी को पंचायत समिति का दर्जा दिलाना ग्रामीणों के वर्षों पुराने सपने को साकार करना है। इससे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाएं बेहतर होंगी और विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में और भी योजनाएं स्वीकृत कराकर खजूरी को आदर्श पंचायत समिति के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह कानावत, सरपंच कालूलाल बलाई, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद टांक, भाजपा नेता शिवराज मीणा, शकरगढ़ मंडल महामंत्री सुरेंद्र जैन, प्रहलाद सनाढ्य, नरेंद्र सिंह राणावत, भगवान सिंह राणावत, वार्ड पंच हाथी राम गुर्जर सहित पारीक समाज, गौशाला समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।






