कोसेलाव में देवासी समाज के 29 जोड़े परिणय सूत्र में बँधे

तखतगढ़ (बरकत खान) श्री चामुंडा सेवा समिति एवम समस्त देवासी समाज दारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल समाज की महिलाओं युवाओं एवम बच्चों बड़े बुर्जगों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया जिसमे महिलाओं ने रंग बिरंगी समाज की वेश भूशा में सिरकत की समाज के इस भव्य से भव्यत समारोह में हिस्सा लिया विवाह समारोह में चामुंडा सेवा समिति के अध्यक्ष सदलाराम देवासी एवम उपा अध्यक्ष शंकर लाल देवासी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने का उद्देश्य समाज में एकता समय अवाम फ़िज़ूल खर्ची से निजात दिलाने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया ।जिसमे समाज की और से सोनाराम मालाराम वजाराम रूपाराम खेताराम जीवाराम भीखाराम राणा राम dr कुआराम नाथाराम एवम समस्त युवाओ का सहयोग सराहनीय रहा, समाज के इस समारोह में शामिल पंच पटेलों ने समाज नशा मुक्ति का आह्वान करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया






