पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की खैरथल जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर पंकज खुराना मनोनीत

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) देश के प्रथम एवं अग्रणी तथा राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की खैरथल जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर पंकज खुराना को मनोनीत किया है। पंकज खुराना दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च स्नातकोत्तर शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात विगत ढाई दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
खैरथल के वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी ने बताया कि खैरथल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज खुराना ने अपनी पत्रकारिता यात्रा के प्रारंभिक दस वर्ष दिल्ली में पंजाब केसरी व इंडिया न्यूज़ में तत्पश्चात अलवर जिले में महानगर टाइम्स, जागरूक टाइम्स, मार्निंग न्यूज संवाददाता एवं वर्तमान में हैप्पी न्यूज के नाम से दैनिक समाचार पत्र का संचालन कर रहे हैं। संगठन आपसे अपेक्षा करता है कि आपके अनुभवी नेतृत्व में खैरथल जिला इकाई और भी अधिक सशक्त बनकर उभरेंगी।






