राष्ट्रीय कुश्ती में माया को कांस्य पदक

गुरला (बद्रीलाल माली) कोटा में दिनांक 20 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित हो रही है राष्ट्रीय अंडर 20 जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन ही राजस्थान की शान भीलवाड़ा की माया माली पहलवान ने महिला वर्ग में राजस्थान को पहला कांस्य पदक दिलाया l भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि माया माली ने 76 किलो ग्राम वजन वर्ग में भाग लेकर राजस्थान की झोली में पहला कांस्य पदक डाला l
इस राष्ट्रीय अंडर 20 जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन भी राजस्थान कुश्ती संघ द्वारा किया जा रहा है राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता, सचिव उमेश सिंह झांझरिया द्वारा पहलवान को पदक जीतने के बाद ही सम्मानित किया गया l साथ ही केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक राधे श्याम बाहेड़िया ,अध्यक्ष सुवालाल जाट ,सचिव अरुण शर्मा ,नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ,महेश पांडे, रतन पहलवान भारतीय रेलवे छोटू लाल माली ,भेरू पटेल गोपाल जाट ,धनराज माली , प्रशिक्षक मुकेश जाट अनिल ओझा ,पीयूष शर्मा ,विष्णु पहलवान शंकर जाट सभी ने माया के कांस्य पदक जीतने पर बधाई भी एवं भीलवाड़ा पहुंचने पर स्वागत की तैयारी की l






