विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी निलम्बित: पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र ,के विधायक राजेंद्र मीना के विधायक आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम में सोमवार ग्राम पंचायत नौरंगवाड़ा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही करने पर ग्राम विकास अधिकारी श्याम बिहारी शर्मा को विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा द्वारा निलंबित किया गया है। वही पटवारीविकास अधिकारी पंचायत समिति बैजूपाड़ा सुनील कुमार मीणा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी की ओर से जन सुनवाई में आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं करने एवं शराब पीकर उपस्थित होने पर ग्रामीणों की शिकायत परविधायक राजेंद्र मीणा के आदेश पर निलंबित किया गया । साथ ही पटवारी पटवार मंडल नौरंगवाड़ा अजयपाल के द्वारा विधायक आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम महवा द्वारा पटवारी कोकारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।






