नेशनल हेराल्ड मामले में आयकर विभाग कार्यालय के बाहर कांग्रेसजनाें का विराेध प्रदर्शन, ईडी की कार्रवाई का पार्टी कार्यकर्ताओ ने किया विराेध

कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा व ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताअाें ने िवराेध प्रदर्शन किया

Apr 19, 2025 - 18:34
 0
नेशनल हेराल्ड मामले में आयकर विभाग कार्यालय के बाहर कांग्रेसजनाें का विराेध प्रदर्शन, ईडी की कार्रवाई का पार्टी कार्यकर्ताओ ने किया विराेध

सुमेरपुर (बरकत खान) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अाह्वान पर शनिवार सवेरे तखतगढ़ राेड़ अायकर विभाग कार्यालय के बाहर कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी हरि शंकर मेवाड़ा के सानिध्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताअाें ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्ती और कांग्रेस नेतृत्व पर कार्रवाई के खिलाफ जाेरदार विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ताअाें ने हरिशंकर मेवाड़ा व ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन किया। 

धरना प्रदर्शन काे संबाेधित करते हुए ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा, जगदीश राजपुराेहित, मुकेश बाराेलिया सहित अन्य पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया।

कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। यह केवल नेहरू को बदनाम करने की साजिश केंद्र सरकार कर रही है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी को तंग करने के लिए ईडी को लगा रखा है। यह तानाशाही देश में चल नहीं सकती इसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं और कांग्रेस पार्टी इसको लेकर आंदोलन करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को आगाह कर रहे हैं कि यह तानाशाही नहीं चलेगी। देश में तानाशाही का कोई स्थान नहीं है। संविधान से देश चलता है लेकिन भाजपा के लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। संविधान को तार तार कर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि प्रताप सिंह ने भी भाजपा की राज्य सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी और उसका खामियाजा उन्हें आज भाजपा वाले ईडी भेज कर तंग करने में लग रहे हैं। लेकिन ईडी को कुछ नहीं मिला, पहले भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी लेकिन उस वक्त भी कुछ नहीं मिला। इससे साफ जाहिर होता है कि बिना सबूत के ईडी कार्रवाई करती है लेकिन उसे उल्टे ही मुंह की खानी पड़ रही है। 

अामजन त्रस्त मंत्री मस्त- मेवाड़ा
कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी मेवाड़ा ने स्थानीय मुद्दाे व मूलभुत सुविधाअाें के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अामजन त्रस्त हैं वहीं हमारे मंत्री जाेराराम कुमावत मस्त हैं। बिजली व पानी की समस्या से लाेग परेशान हैं। अामजन की पीढ़ा सुनने वाला काेई नहीं हैं। जवाई बांध राेड़ चाैड़ा करने के लिए किसान गाैरव पथ के नाम पर पेड़ाे की कटाई की गई थी लेकिन, अब बड़े बिजली पाेल लगाकर राेड़ संकरा किया जा रहा हैं। गाैरतलब है कि गत मंगलवार को कांग्रसे के पूर्व मंत्री खाचरियावास पर ईडी ने कार्रवाई की थी, साथ ही राहूल गांधी व साेनिया गांधी काे भी ईडी के जरिये परेशान किया जा रहा हैं। इस माैके पर जगदीश राजपुराेहित, चतराराम मेघवाल, सरदार खांन, मानसिंह रामनगर, राजेन्द्र सिंह जाखाेड़ा, किरणसिंह बांकली, िरछपालसिंह पराखिया, डायाराम मीणा, जाफर सिलावट, गाेविंद राठाैड़, मुकेश बाराेलिया, संताेक सिंह अाेलवी, हिम्मत गहलाेत, गाेपीलाल भाटी, मनाेहर परमार, सुरेश सिंह बारवा, शैतान मेघवाल, प्रवीण सिंह श्रीसेला, जगदीश सिंह राजगुरु, प्रमोद बरोलिया, शंकर देवासी, तेजाराम देवासी, मुकेश मीणा, नासिर खान, लखन मीणा, सुरेश हीरागर, हंसाराम चौहान, कमलेश चाैहान, बगदाराम, जसवंत भारद्वाज, सुरेन्द्र परमार, ललित मीणा, भैराराम कुमावत, रमेश कुमार, अमृत परिहार, मेहबूब खान, अलकेश परिहार सहित अन्य कार्यकर्ता माैजूद रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................