चला में सर्व समाज मोक्ष धाम की बदलेगी तस्वीर

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) सीकर जिले के नीमकाथाना के नजदीक चला गांव में सर्व समाज मोक्ष धाम सेवा समिति की बैठक सांवरमल धायल की अध्यक्षता में आयोजित हुई l जिसमें पार्क विकास, लाइटिंग व्यवस्था, 200 लोगों के बैठने की बेंच की व्यवस्था ,हाल का निर्माण, कलर पेंटिंग करवाना, दीवारों पर भिती चित्रण द्वारा व्यक्ति की जीवन यात्रा का स्मरण करना तथा शांति घाट वाटिका नाम से पेड़ पौधा का विकास करने के प्रस्ताव लिए गए l इस दौरान डॉक्टर रामावतार गजराज, सत्यनारायण गोयल, गिरधारी गजराज, विजय सिंह गजराज, रूडमल सेन, योगेश भट्ट, हरेंद्र काजला, हेमराज गजराज, अनिल अग्रवाल ,जेपी गजराज सहित कई लोग मौजूद रहे l






