निःशुल्क विद्युत चालित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीन प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत माटी कला कामगारों व कलाकारों के उत्थान हेतु 2 हजार विद्युत चालित चाक एवं 2 हजार मिट्टी गूंथने की मशीनें निःशुल्क उपलब्ध कराई जानी है। प्रति कामगार को एक विद्युत चालित चाक एवं एक मिट्टी गूंथने की मशीन का सेट प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से आमंत्रित किये जा रहे हैं।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र सीएम गुप्ता ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए 20 मई से 3 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो और पूर्व में सरकारी योजना के तहत चाक अथवा मिट्टी गूंथने की मशीन प्राप्त नहीं की हो। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन, एकल, परित्यक्तिता अथवा विधवा महिला को प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु जनआधार कार्ड, राशनकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र तथा दिव्यांग प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करने होंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदक ऑनलाईन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से ई-मित्र अथवा अन्य इन्टरनेट कियोस्क कैफे के माध्यम से अथवा घर बैठे स्वयं कम्प्यूटर के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से भी अपना ऑनलाईन आबेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, राजपत्रित अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, उद्योग प्रसार अधिकारी द्वारा सत्यापित करवा कर अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मशीन प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है, चयनित आवेदकों को दस दिवसीय प्रशिक्षण हेतु बोर्ड द्वारा सूचित किया जावेगा। जिन पात्रजनों ने 20 दिसम्बर 2024 से 30 जनवरी 2025 तक आवेदन किया हुआ हैै उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, जिन लोगों ने पूर्व में आवेदन नहीं किया अब आवेदन कर सकत हैं। उन्होंने बताया कि एक जनआधार कार्ड से एक ही आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश बोर्ड की वेबसाईट WWW.SMKB.Rajsthan.gov.in पर देखे जा सकते है।






