जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने किया सीएचसी कृष्णगंज का निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश

सिरोही (रमेश सुथार) जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कृष्णगंज का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश खराड़ी और बीसीएमओ डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सीएचसी परिसर की साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं गर्मी के प्रकोप से बचाव की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने सीएचसी स्टाफ को लू से बचाव को लेकर सतर्क रहने और मरीजों के लिए समुचित ठंडी पेयजल, पंखे और कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- स्वयं दिया ब्लड सैंपल, करवाई सीबीसी जांच
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वयं का ब्लड सैंपल देकर सीबीसी (Complete Blood Count) जांच भी करवाई। रिपोर्ट सामान्य आने पर उन्होंने सीएचसी स्टाफ की कार्यप्रणाली की सराहना की और जनता में स्वास्थ्य जांच को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
- बंद बाथरूम का ताला खुलवाया
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीएचसी परिसर में बंद पड़े बाथरूम का ताला खुलवाया और स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों और परिजनों को मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
- बायो मेडिकल वेस्ट व्यवस्था का भी लिया जायजा
कलेक्टर ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था का निरीक्षण किया और इसे निर्धारित मानकों के अनुसार व्यवस्थित रूप से निष्पादित करने के निर्देश दिए।
लाडो योजना की ली जानकारी- विजिट के दौरान कलेक्टर में स्टाफ से लाडो योजना के बारे में जानकारी ली एवं सभी गर्भवती महिला की समय पर बैंक खाता , जन आधार कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट्स तैयार कर तुरंत लाडो योजना के तहत भुगतान करने के निर्देश दिए ।
- जल्द उपलब्ध होगी गायनेकोलॉजिस्ट की सुविधा
इस अवसर पर कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी कों निर्देश दिए की यहाँ सप्ताह में एक या अधिक बार स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाए उपलब्ध कराए जिस पर सीएमएचओ ने बताया की इसके लिए जिला अस्पताल से समन्वय करके शीघ्र ही सीएचसी कृष्णगंज में गायनेकोलॉजिस्ट की सुविधा भी शुरू करवाई जाएगी, जिससे महिला मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी ।
- सीएचसी कालंद्री,पीएचसी वेलांगरी और पीएचसी डोडुआ का भी किया निरीक्षण
निरीक्षण के पश्चात सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी एवं बीसीएमओ डॉ. विवेक जोशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कालंद्री का भी दौरा किया। उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र को बाथरूम में समुचित जल व्यवस्था , साबुन, बाल्टी एवं मग की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा इन्वर्टर की बैटरियों की स्थिति का भी जायजा लेने पर इन्वर्टर की बैटरीयो में पानी कम पाये जाने पर तुरंत पानी भरवाने और बैटरी मेंटेनेंस के निर्देश दिए साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेलांगरी का निरीक्षण करने पर पीएचसी प्रभारी डॉ घेवर चन्द माली को मरीजों के वेटिंग एरिया में कूलर की कमी को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले दिन तक कूलर की व्यवस्था कर उसकी फोटो भिजवाई जाए। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) डोडुआ का निरीक्षण कर पीएचसी प्रभारी डॉ अनेक पुरी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए ।
- स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार की दिशा में प्रशासन गंभीर
डॉ. खराड़ी ने बताया कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
- जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिकता : कलेक्टर
कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है और जो भी खामियां मिलती हैं, उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया - इस दौरे से स्थानीय निवासी काफी संतुष्ट दिखे। एक मरीज ने कहा – "कलेक्टर साहिबा ने हमारी समस्याएं सुनीं और तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। हमें उम्मीद है कि अब अस्पतालो में और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी ।






