गण्डाला में बार-बार टूट रहा बिजली का तार, जनता परेशान

बहरोड़ (मयंक जोशीला) राज. राजमार्ग 111 पर स्थित गाँव गण्डाला में मुख्य स्टैंड के पास बार-बार बिजली का तार टूटने की घटनाओं से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक संबंधित विभाग द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हर कुछ दिनों में तार टूटने से घंटों तक बिजली बाधित रहती है। इससे न सिर्फ घरेलू और व्यवसायिक कार्यों में परेशानी होती है, बल्कि सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों की जान को भी खतरा बना रहता है। बरसात या हल्की हवा में भी तार टूटने की आशंका बनी रहती है, जिससे कई बार चिंगारी और करंट फैलने का खतरा रहता है। लोग डर के साए में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पुराने और जर्जर तारों को बदला जाए और मजबूत पोल लगाकर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।






